उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, छावनी में तब्दील रहेगा बदरीनाथ धाम - गौचर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हेलीकॉप्टर

President Droupadi Murmu Badrinath Visit राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बदरीनाथ धाम के दौरे को लेकर पुलिस की ब्रीफिंग हुई. ब्रीफिंग के दौरान आला अधिकारियों ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए. साथ ही सख्त लहजे में कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो. पुलिस की ब्रीफिंग बदरीनाथ और गौचर में हुई.

Rudraprayag Police Did Security Briefing
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 7, 2023, 9:02 PM IST

चमोलीःकल यानी 8 नवंबर कोराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बदरीनाथ दौरा प्रस्तावित है. जिसे लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां मुकम्मल की जा रहा है. राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, चमोली पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बदरीनाथ में पुलिस की ब्रीफिंग की. जबकि, रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक विशाखा भदाणे ने गौचर में पुलिस बल को ब्रीफ किया. ताकि, राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई चूक न हो.

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज यानी 7 नवंबर को उन्होंने पंतनगर में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 35 वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की. अब 8 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बदरीनाथ धाम जाएंगी और भगवान बदरी विशाल के दर्शन करेंगी. ऐसे में उनके दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटी हुई है. आज बदरीनाथ और गौचर में पुलिस की ब्रीफिंग हुई. ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की गई. साथ ही राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

राष्ट्रपति दौरे को लेकर पुलिस ने कसी कमर
ये भी पढ़ेंः पंतनगर कृषि विवि के दीक्षांत समारोह में 1041 छात्र छात्राओं को मिली उपाधियां, राष्ट्रपति ने नेहा को दिया चांसलर गोल्ड मेडल

वहीं, राष्ट्रपति के आगमन पर बदरीनाथ मंदिर के आसपास के क्षेत्र पर डॉग स्क्वायड की टीम से सघन चेकिंग और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश दिए गए हैं. साथ ही ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों को संवेदनशीलता बरतने और वीआईपी की सुरक्षा प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन करने को कहा गया है. सभी ड्यूटी प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मियों को भौगोलिक परिस्थितियों को अनुसार ड्यूटी के संबंध में भली भांति ब्रीफ करने की हिदायत दी गई है. वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटे पहले अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने और सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

गौचर में पुलिस की ब्रीफिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details