उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: आपदा प्रभावित क्षेत्र का गृह मंत्रालय की टीम ने दौरा, नुकसान का किया आकलन - घाट विकासखंड

केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को जिले के घाट विकासखंड के आपदा प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने दैवीय आपदा में हुई क्षति का आंकलन किया. साथ ही टीम ने आपदा प्रभावित कई गांवो और घाट स्थित बैंड बाजार में बादल फटने से आई आपदा में क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया.

केंद्रीय टीम ने आपदा प्रभावित गांवों का दौरा किया.

By

Published : Aug 30, 2019, 10:12 PM IST

चमोली:केंद्रीय टीम ने घाट विकासखंड के आपदा प्रभावित गांवों का शुक्रवार को दौरा करते हुए दैवीय आपदा में हुई क्षति का आकलन किया. इसमें केंद्रीय आपदा प्रबंधन मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजीव कुमार जिंदल एवं वित्त विभाग के निदेशक थागलेमिलन, कृषि सहकारिता कृषि कल्याण निदेशक विपुल कुमार श्रीवास्तव, जल शक्ति मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता विरेंद्र कुमार व ऊर्जा मंत्रालय के निदेशक सुनील जैन ने उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इसके बाद हेलीकॉप्टर से चमोली स्थित गौचर हवाईपट्टी पर पहुंचे.

केंद्रीय टीम ने आपदा प्रभावित गांवों का दौरा किया.

यह भी पढ़ें:दून की सब्जी मंडियों का होगा कायाकल्प, आधुनिक शौचालय और रेस्ट रूम से होंगी सुसज्जित

बता दें कि टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचे जिला स्तरीय अधिकारियों से आपदा में हुए नुकसान व प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी ली. साथ ही प्रभावित लोगों की समस्याएं भी सुनी. डीएम स्वाती एस भदौरिया ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न विभागों से क्षतिग्रस्त संपत्तियों का सर्वे कर पुनर्वास व पुनर्निर्माण कार्यों हेतु आंकड़े एकत्रित किए गए हैं. इसके साथ ही संबंधित विभागों की ओर से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू किया गया है. केंद्रीय टीम के सम्मुख स्थानीय लोगों ने भी जिला प्रशासन की ओर से किए गए कार्यों पर खुशी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details