उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ की तर्ज पर विकसित हो रहा बदरीनाथ धाम, 6 हजार यात्रियों के लिए बन रहा विश्राम गृह - बदरीनाथ में प्रतिक्षालय

बदरीनाथ में विश्राम गृह, प्रतिक्षालय और सड़क चौड़िकरण के लिए केंद्र सरकार की प्रसाद योजना शुरू हो गई है. जिसके तहत धाम में निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है. इस योजना के तहत धाम में लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

बदरीनाथ धाम में 40 करोड़ की प्रसाद योजना शुरू

By

Published : Jul 25, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Jul 26, 2019, 12:18 PM IST

चमोली: केदारनाथ के बाद अब केंद्र सरकार बदरीनाथ धाम को संवारने पर जोर दे रही है. जिसके लिए बदरीनाथ धाम को संवारने और श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं. पहले चरण में धाम में विश्राम गृह और कंट्रोल रूम का निर्माण किया जाएगा. साथ ही 40 करोड़ की प्रसाद योजना भी शुरू की जाएगी.

बदरीनाथ धाम में 40 करोड़ की प्रसाद योजना शुरू.

बता दें कि बदरीनाथ धाम को संवारने के लिए आस्था पथ, मंदिर परिसर का चौड़ीकरण किया जा रहा है. साथ ही धाम में जगह-जगह तीर्थयात्रियों के लिए प्रतिक्षा भवन का निर्माण भी शुरू हो रहा है. धाम में स्थित धीरूभाई अंबानी कोकिला भवन के पास प्रतिक्षालय और कंट्रोल रूम का कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है.

पढ़ें-पुलिस टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़, SO और जवान बुरी तरह जख्मी

जोशीमठ के उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल ने बताया कि बदरीनाथ धाम में केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत कई नए निर्माण कार्य होने हैं. योजना के पहले चरण में गुरुवार से प्रतिक्षालय और कंट्रोल रूम का निर्माण कार्य शुरू हुआ है. उन्होंने बताया कि विश्राम गृह में एक समय में लगभग 6 हजार तक तीर्थयात्री ठहर सकेंगे. बता दें कि केंद्र की इस प्रसाद योजना के तहत धाम में लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.

Last Updated : Jul 26, 2019, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details