उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महेंद्र भट्ट के गृह जनपद में खुशी का माहौल, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न - महेंद्र भट्ट के गृह जनपद में खुशी का माहौल

चमोली जनपद के पोखरी निवासी बदरीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक व भाजपा नेता महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके गृह जनपद में बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. चमोली के सभी विकासखंडों और तहसील मुख्यालयों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी.

State president Mahendra Bhatt home district
महेंद्र भट्ट के गृह जनपद में खुशी का माहौल

By

Published : Jul 30, 2022, 5:59 PM IST

थराली/चमोली: बदरीनाथ से पूर्व विधायक और भाजपा के कद्दावर नेता महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर थराली में भाजपाइयों ने खुशी जाहिर करते हुए जश्न मनाया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड बीजेपी की कमान महेंद्र भट्ट को सौंपे जाने पर केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद भी ज्ञापित किया.

चमोली जनपद के पोखरी निवासी बदरीनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक व भाजपा नेता महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके गृह जनपद में बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. चमोली के सभी विकासखंडों और तहसील मुख्यालयों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होकर आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटी. वहीं, कार्यकर्ताओं ने चमोली जनपद को पहली बार प्रदेश बीजेपी का नेतृत्व दिए जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया है.

पढ़ें-महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, मदन कौशिक हटाए गए

इस मौके पर थराली में भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने थराली बाजार में पटाखे फोड़े और आपस में मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महेंद्र भट्ट पर जो भरोसा जताया उस पर वे खरे उतरेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा.

वहीं, जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बस स्टैंड तिराहे पर भी बीजेपी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर भारतीय जनता पार्टी की शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि महेंद्र भट्ट बाल्यकाल से ही स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं उत्तराखंड प्रदेश के प्रथम भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे.

उन्होंने तात्कालिक समय में युवा मोर्चे का नेतृत्व कर प्रदेश के सभी जिलों में युवाओं को जोड़कर एक नई ताकत भारतीय जनता पार्टी को दी थी. वह नंदप्रयाग विधानसभा के विधायक के साथ साथ बदरीनाथ के भी पूर्व विधायक रह चुके हैं. ऐसे में उनका अनुभव पार्टी के काम आएगा और वह आलाकमान की अपेक्षाओं पर जरूर खरे उतरेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details