थराली:विधानसभा थराली के असामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं है. थराली के विभिन्न थाना क्षेत्रों और चौकी क्षेत्रों में पुलिस की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य पूर्ण हो चुका है. अब थराली, देवाल और नारायणबगड़ क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे. पुलिस का मानना है कि अब इन क्षेत्रों में बेवजह आवाजाही करने वालों, असामाजिक तत्वों और अपराधियों पर नजर रखी जा सकेगी.
बता दें, थराली विधानसभा के व्यापारी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि बाजार क्षेत्रों में चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बाजार क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं. व्यापारियों की इस समस्या का संज्ञान लेते हुए थराली विधानसभा से बीजेपी विधायक मुन्नीदेवी शाह ने अपनी विधायक निधि से पुलिस महकमे को सीसीटीवी कैमरे खरीदने के निधि जारी की. जिसके बाद थाना थराली क्षेत्र के अंतर्गत थराली में 5 और ग्वालदम में 4 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. इसी तरह नारायणबगड़ और देवाल के बाजार क्षेत्र में भी सीसीटीवी लगवाए जाने की बात थानाध्यक्ष थराली ने कही है.