देहरादून: बेरोजगार संघ के बैनर तले आज बेरोजगार युवाओं ने विधान भवन के सामने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया. इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने शासन प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया. कहा कि बुद्धि शुद्धि यज्ञ को लेकर प्रशासन को सूचना दी गई थी. हालांकि प्रशासन द्वारा मध्य रात्रि को बेरोजगार संघ को नोटिस थमा दिया गया कि बेरोजगार विधानसभा के समक्ष यज्ञ नहीं कर सकते हैं.
सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये किया जा रहा यज्ञ: बेरोजगार विगत 8 फरवरी से लगातार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई भर्ती परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सत्याग्रह कर रहा है. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा का सत्र चल रहा है और संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार और उनके साथियों को कंडिश्नल बेल मिली है, जिस कारण बेरोजगारों की आवाज को उठाने बॉबी पवार गैरसैंण नहीं जा सकते हैं. लेकिन वह एकता विहार स्थित धरना स्थल पर डटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि बुद्धि शुद्धि यज्ञ इसलिए किया गया ताकि सरकार को सद्बुद्धि प्राप्त हो और सरकार बेरोजगारों की सीबीआई जांच की मांग को मान ले.