थराली: राष्ट्रीयकृत बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल का असर का असर दिखने लगा है. रविवार होने के कारण लगातार तीसरे दिन भी बैंक बंद रहे. ऐसे में राष्ट्रीयकृत बैंकों की इस हड़ताल असर सीमांत इलाकों में भी दिख रहा है. थराली में बैंकों की हड़ताल के कारण एटीएम भी कैशलेस हो गए हैं. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इनदिनों शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में बैंकों की हड़ताल कहीं न कहीं लोगों की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है. वहीं, थराली के तमाम एटीएम बात करें तो उनमें कैश की किल्लत देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि उन्हें रुपयों के लेन-देन में काफी दिक्कतें पेश आ रही है. बैंकों की हड़ताल के कारण लोग शादी के लिए भी रुपये नहीं निकाल पा रहे हैं.