उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंकों की हड़ताल का दिखा असर, कैशलेस हुए एटीएम - पैसों के कारण परेशान लोग

दो दिवसीय बैंक हड़ताल के बाद स्थानीय लोगों में इस हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है. लोगों को एटीएम में भी कैश नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

atm
एटीएम में कैश की हुई किल्लत

By

Published : Feb 2, 2020, 12:27 PM IST

थराली: राष्ट्रीयकृत बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल का असर का असर दिखने लगा है. रविवार होने के कारण लगातार तीसरे दिन भी बैंक बंद रहे. ऐसे में राष्ट्रीयकृत बैंकों की इस हड़ताल असर सीमांत इलाकों में भी दिख रहा है. थराली में बैंकों की हड़ताल के कारण एटीएम भी कैशलेस हो गए हैं. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

इनदिनों शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में बैंकों की हड़ताल कहीं न कहीं लोगों की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही है. वहीं, थराली के तमाम एटीएम बात करें तो उनमें कैश की किल्लत देखने को मिल रही है. लोगों का कहना है कि उन्हें रुपयों के लेन-देन में काफी दिक्कतें पेश आ रही है. बैंकों की हड़ताल के कारण लोग शादी के लिए भी रुपये नहीं निकाल पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:एथलेटिक क्लब ने मैराथन से दिया 'नो यूज सिंगल प्लास्टिक' का संदेश

दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पीएनबी समेत राष्ट्रीयकृत बैंक बीती 31 जनवरी से अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जिनमें वेतन वृद्धि, नए कर्मचारियों पर भी पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग प्रमुख है. जिससे देश भर की बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details