चमोली :सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने और वन अधिकारियों की छवि को धूमिल करने के मामले में बदरीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने निजमूला घाटी के दो व्यक्तियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है.
सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी देने वाले दो युवकों के खिलाफ केस - खड़िया खनन
बदरीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ने सोशल मीडिया पर अधिकारियों की छवि खराब करने के मामले में निजमूला घाटी के दो लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.
प्रभागीय वनाधिकारी की ओर से दोनों व्यक्तियों को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर मामले में अपना पक्ष रखने केे लिए कहा गया, लेकिन वे नहीं पहुंचे. जिसके बाद वनाधिकारी ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बदरीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि निजमूला घाटी में खड़िया खनन को लेकर देव चौहान और प्रकाश सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी साझा की गई, जिससे उनकी और विभाग की छवि धूमिल हुई है. दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है.