थराली (चमोली):प्रदेश में भारी बारिश से कई संपर्क मार्गों पर लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं, कई लोग हादसे का शिकार भी हो गए हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं. कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमलसैड़ के समीप एक वाहन देर रात हाईवे हादसे का शिकार होते होते बाल-बाल बच गया. जिसकी सूचना पुलिस- प्रशासन और बीआरओ के कर्मचारियों को दी गई. थराली उपजिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को तत्काल जेसीबी मशीन भिजवाने के निर्देश दिए, जिससे जेसीबी मशीन से वाहन को सुरक्षित निकाला गया.
हाईवे पर देर रात फंसा वाहन:गौर हो कि रात को वाहन स्वामी जबरदस्ती हाईवे पर आवाजाही कर रहे हैं. जबकि बरसात के समय में लगातार हाईवे पर लैंडस्लाइड जैसे हालात बने हुए हैं. कई लोग हादसे का शिकार भी हो गए हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही कर रहे हैं. वहीं उपजिलाधिकारी रविन्द्र जुवाठा और थराली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने हाईवे पर वाहन फंसे होने की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस बल को भेजा.