थराली:कर्णप्रयाग-ग्वालदम नेशनल हाईवे पर सुनला के पास अल्टो कार खाई में गिर गई. घटना बुधवार शाम की है. हादसे के वक्त कार में कार में 5 लोग सवार थे. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी लोग देहरादून से बागेश्वर जा रहे थे. तभी सुनला के पास कार खाई में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती कराया.