चमोली: बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर एक कार 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान कार में पांच लोग सवार थे. इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि, चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जोशीमठ इलाके में पैनी गांव के पास हुआ. घटना गुरुवार दोपहर दो बजे के आसपास की बताई जा रही है. पांचों कार सवार जोशीमठ से देहरादून जा रहे थे, तभी कार अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.