थराली: कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और 108 की मदद से घायल को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर पलटी कार, चालक गंभीर रूप से घायल - थराली ताजा समाचार टुडे
उत्तराखंड के चमोली जिले में कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक कार अचानक हाईवे पर पलट गई. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
Tharali
पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि वाहन चालक गैरसैंण से अपने घर ग्वालदम लौट रहा था. इसी दौरान नोली गांव के समीप अचानक कार सड़क पर पलट गई. इस हादसे में आलम सिंह निवासी ग्वालदम घायल हो गया. पुलिस ने 108 की मदद से उसे उप चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पर घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा है.
पढ़ें-रुड़की में दो वाहनों की टक्कर में पंजाब के 12 लोग घायल, स्नान के लिए आए थे हरिद्वार