उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: बिरही-निजमुला मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत - चमोली में हुआ हादसा

बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर गाड़ी गांव के समीप यह हादसा हुआ है. कार सवार सभी पांच लोग जोशीमठ विकासखंड के बताये जा रहे हैं. जिनमें से चार की मौत हो गई और एक घायल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 12:13 PM IST

चमोली:दशोली ब्लॉक के बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कार में पांच लोग सवार बताये जा रहे हैं. जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, तीन लोग घायल हैं. वहीं, सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पहुंची और घायलों को गोपेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों में से एक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं हायर सेंटर ले जाते वक्त घायल गंगा सिंह की मौत हो गई. जबकि घायल विरेंद्र सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

जानकारी के मुताबिक, बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर गाड़ी गांव के समीप यह हादसा हुआ है. जोशीमठ ब्लॉक के करछी गांव निवासी करण सिंह, देव सिंह, गोविंद सिंह, गंगा सिंह और बलवीर सिंह भैरव मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे. इसी दौरान अगुड़ पुल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर खाई में जा गिरी. जिससे वाहन में सवार करण सिंह और देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि, अन्य लोग घायल हो गए हैं.

पढ़ें-पौड़ी बस हादसे का रुला देने वाला VIDEO, 4 घंटे तक पीड़ितों को नहीं मिली थी मदद

वहीं, स्थानीय लोगों इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद तीनों घायलों को मौके से रेस्क्यू किया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए गोपेश्वर अस्पताल लाया गया है. उधर, घटना की सूचना पाकर घायलों का हालचाल जानने स्थानीय विधायक राजेंद्र भंडारी भी जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल गोपेश्वर प्रभारी डॉ एलपी पुनेठा ने बताया कि तीन लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था. जिनमें से एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं हायर सेंटर ले जाते वक्त घायल गंगा सिंह की मौत हो गई. जबकि घायल विरेंद्र सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

Last Updated : Oct 9, 2022, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details