चमोली:दशोली ब्लॉक के बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कार में पांच लोग सवार बताये जा रहे हैं. जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि, तीन लोग घायल हैं. वहीं, सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पहुंची और घायलों को गोपेश्वर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां घायलों में से एक की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं हायर सेंटर ले जाते वक्त घायल गंगा सिंह की मौत हो गई. जबकि घायल विरेंद्र सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.
जानकारी के मुताबिक, बिरही-निजमुला मोटरमार्ग पर गाड़ी गांव के समीप यह हादसा हुआ है. जोशीमठ ब्लॉक के करछी गांव निवासी करण सिंह, देव सिंह, गोविंद सिंह, गंगा सिंह और बलवीर सिंह भैरव मंदिर से पूजा कर लौट रहे थे. इसी दौरान अगुड़ पुल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर खाई में जा गिरी. जिससे वाहन में सवार करण सिंह और देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि, अन्य लोग घायल हो गए हैं.