उत्तराखंड: चमोली के पैणी-कुजासू मोटरमार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत - 5 के मरने का आशंका
21:26 October 21
पैणी-कुजासू मोटरमार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त.
चमोली: पैणी-कुजासू मोटरमार्ग पर ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कार में पांच लोग सवार थे, हादसे में सभी की मौत हो गई, बताया जा रहा है कार कर्णप्रयाग से कुजासू जा रही थी. घटना शाम 4 बजे की है, लेकिन जब ये लोग देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो गांव वालों ने इनकी खोजबीन शुरू की. गांव वालों को 8 बजे जानकारी मिली की उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पोखरी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीण की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. रेस्क्यू टीम के खाई में उतरने तक कार सवार पांचों लोग दम तोड़ चुके थे.