चमोली:नीति घाटी के मलारी हाई-वे पर भुजगड़ के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में पांच लोगों की मरने की सूचना है. एसडीआरएफ और आइटीबीपी ने एक शव को रेस्क्यू कर लिया है. बाकी चार शव अभी भी कार में फंसा हुआ हैं. सभी मृतक स्थानीय बताए जा रहे हैं.
चमोली में गहरी खाई में गिरी कार जानकारी के अनुसार दुर्घटना बीती रात करीब साढ़े आठ बजे की है. एक कार नीति घाटी के मलारी हाई-वे पर काली मंदिर के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. जिसका पता लोगों को सुबह चला. सूचना पर पुलिस-प्रशासन, एसडीआरएफ और आइटीबीपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया.
पढ़ें-दो साल से अपनी नाबालिग बेटी का यौन शौषण करता था बाप, घर वालों ने किया पुलिस के हवाले
टीम ने एक शव को बरामद कर लिया है. जबकि चार शव अभी भी गाड़ी में फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि पांचों युवक मेहरगांव से क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे.
एसडीएम जोशीमठ वैभव गुप्ता ने बताया कि बचाव टीमों द्वारा एक युवक के शव को खाई से रेस्क्यू कर लिया गया है. जबकि अन्य चार शवों को कल मंगलवार को निकालने का प्रयास किया जाएगा.
मृतक
राकेश सिंह, 23 साल
खुशहाल रावत, 23 साल
खुशाल रावत, 24 साल
वीरेंद्र, 24 साल
देवेंद्र खाती, 28 साल