उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डामरीकरण के विरोध में उतरे व्यापारी और टैक्सी चालक, आंदोलन की दी चेतावनी - Chamoli latest news

स्थानीय व्यापारियों और टैक्सी चालकों ने नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग पर हो रहे डामरीकरण का विरोध करते हुए काम रुकवा दिया है.

nandprayag-ghat-motorway
डामरीकरण के विरोध में उतरे व्यापारी और टैक्सी चालक

By

Published : Nov 25, 2020, 10:33 PM IST

चमोली: नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग पर ठंड और बारिश के मौसम में डामरीकरण करने को लेकर व्यापार संघ घाट और टैक्सी यूनियन नंदप्रयाग ने आपत्ति जताते हुए काम रुकवा दिया है. कार्यस्थल पर पहुंचे लोगों ने कहा कि सर्दी के मौसम में जब पाला गिर रहा है और बारिश का मौसम है, ऐसे में डामरीकरण की गुणवत्ता कैसे ठीक हो सकती है.

डामरीकरण के विरोध में उतरे व्यापारी और टैक्सी चालक.

विकासखंड घाट को नंदप्रयाग से जोड़ने वाली 19 किलोमीटर लंबी सड़क काफी संकरा है. सड़क संकरा होने के कारण पूर्व में इस मोटरमार्ग पर कई हादसे हो चुके हैं. इस सड़क के चौड़ीकरण और डामरीकरण के लिए बीते साल 2016 में तत्कालीन सीएम हरीश रावत और फिर 2017 में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घोषणा की थी. मगर आज तक भी सड़क पर काम शुरू नहीं हो पाया है. अब विभाग ठंड के मौसम में सड़क पर डामरीकरण करवा रहा है. जिसका लोग विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें-पौड़ी बनेगा उत्तराखंड का पहला हेरिटेज शहर, ब्लूप्रिंट बनकर तैयार

व्यापार संघ और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सर्दी के मौसम में डामरीकरण कार्य किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस दौरान टैक्सी यूनियन नंदप्रयाग के अध्यक्ष प्रेम सिंह राणा ने कहा कि सरकारी धन को ठिकाने लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग के द्वारा यह डामरीकरण का कार्य ठंड के मौसम में करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details