चमोली:सोनला के पास बदरीनाथ हाईवे यात्रियों के भरी बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई है. इस हादसे में बस चालक घायल हो गया, जिसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार यात्री और ट्रक चालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
बदरीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, यात्रियों से भरी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर - चमोली ताजा समाचार टुडे
बदरीनाथ हाईवे यात्रियों के भरी बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. बस हरिद्वार से बदरीनाथ जा रही थी. तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया.
जानकारी के अनुसार, रविवार को यात्रियों से भरी हुई बस हरिद्वार से बदरीनाथ जा रही थी. तभी बीच रास्ते में सोनला के पास बस की टक्कर कर्णप्रयाग की ओर जा रहे ट्रक से हो गई. इस हादसे में चालक हरिद्वार निवासी जितेंद्र के पैर में गंभीर चोट आई और वह घायल हो गया. जबकि, बस में सवार 40 तीर्थयात्रियों के साथ ही ट्रक चालक सुरक्षित हैं.
पढ़ें- सुसाइड नो ट में लिखा 'मैं जीना नहीं चाहती', फिर युवती ने अलकनन्दा नदी में लगा दी छलांग
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस और 108 सेवा को दी. 108 की मदद से घायल चालक को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है.