उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खाई में गिरी बस, ITBP जवानों ने घायलों को किया रेस्क्यू

औली से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस जोशीमठ के ढोगडीयांणा बैंड के पास खाई में गिर गई. बस हादसे की सूचना पर आईटीबीपी, सेना और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को रेस्क्यू किया.

रोडवेज बस हादसे का शिकार

By

Published : Mar 29, 2019, 11:56 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 12:34 PM IST

जोशीमठ: उतराखंड परिवहन की बस जोशीमठ के ढोगडीयांणा बैंड के पास खाई में गिर गई. बस के खाई में गिरने से पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनको रेस्क्यू कर आईटीबीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें- प्रत्याशियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर, रैलियों में एक-एक कुर्सी का देना होगा हिसाब

बता दें, औली से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस जोशीमठ के ढोगडीयांणा बैंड के पास हादसे का शिकार हो गई. बस हादसे की सूचना पर आईटीबीपी, सेना और स्थानीय पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और सभी घायलों को रेस्क्यू किया.

रोडवेज बस हादसे का शिकार

पुलिस के अनुसार ड्राइवर के हाथ में हल्की चोट आई है, जबकि परिचालक को भी कुछ मामूली चोट लगी है. दोनों का इलाज अभी आईटीबीपी के अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही राजस्थान के तीन यात्रियों को भी मामूली चोट आई थी. जिनकाआईटीबीपी अस्पताल से उपचार कर बाद में छुट्टी दे दी गई. वहींहादसे में एक स्थानीय को भी मामूली चोटें आई हैं. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Last Updated : Mar 29, 2019, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details