चमोली: उत्तराखंड राज्य गठन को 19 साल से अधिक का समय हो गया है, बावजूद इसके अभी तक उत्तराखंड राज्य अपनी स्थायी राजधानी घोषित नहीं कर पाई है. हालांकि समय-समय पर राजधानी की मांग उठती रही है कि गैरसैण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी घोषित की जाए.
इसी क्रम में गैरसैंण में चल रहे विधानसभा बजट सत्र के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने विधानसभा का घेराव किया. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने भराड़ीसैण स्थित विधानसभा परिसर से करीब छह किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं को रोक दिया, जहां यूकेडी के नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.
यही नहीं यूकेडी कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ जमकर प्रदर्शन किया, बल्कि सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनाने की मांग की.
पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश की जनता का अनादर कर रही है, क्योंकि कौशिक समिति की रायशुमारी करने के बाद शत-प्रतिशत फैसला गैरसैण के पक्ष में आया था. लेकिन, इस बात को कई साल हो गए हैं, बावजूद इसके अभी तक सरकार गैरसैंण को स्थायी राजधानी नहीं बना पाई है. इसके साथ ही यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि इस बजट सत्र में राज्य सरकार गैरसैंण को पूर्णकालिक राजधानी घोषित करें.