चमोली: सर्दियों के सीजन में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होती है. इस कारण चमोली में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले बॉर्डर की सड़कें बंद हो गई थीं. बीआरओ द्वारा सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जोरों पर चल रहा है. माणा से मूसापानी तक सड़क मार्ग से बर्फ हटा दी गई है.
बीआरओ इंजीनियर संजय दत्त डोभाल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के कारण बर्फ हटाने के लिए सीमित मजदूर लगे हुए हैं. इसके बावजूद बीआरओ द्वारा सड़क पर जमी 30 से 40 फिट बर्फ को मशीनों की मदद से हटाया जा रहा है. इस दौरान माणा से 9 किलोमीटर आगे मूसापानी तक रास्ता सेना के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.