उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: बर्फ में पसीना बहा रहे BRO के कर्मचारी, जानिए क्या है माजरा - Chamoli news

चमोली में भारत-चीन सीमा बॉर्डर की सड़कों पर जमी बर्फ को हटाने के लिए बीआरओ की टीम जोरों से जुटी हुई है.

बर्फ हटाने में जुटी बीआरओ
बर्फ हटाने में जुटी बीआरओ

By

Published : Apr 22, 2020, 10:24 AM IST

चमोली: सर्दियों के सीजन में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होती है. इस कारण चमोली में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले बॉर्डर की सड़कें बंद हो गई थीं. बीआरओ द्वारा सड़क मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य जोरों पर चल रहा है. माणा से मूसापानी तक सड़क मार्ग से बर्फ हटा दी गई है.

बीआरओ इंजीनियर संजय दत्त डोभाल ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के कारण बर्फ हटाने के लिए सीमित मजदूर लगे हुए हैं. इसके बावजूद बीआरओ द्वारा सड़क पर जमी 30 से 40 फिट बर्फ को मशीनों की मदद से हटाया जा रहा है. इस दौरान माणा से 9 किलोमीटर आगे मूसापानी तक रास्ता सेना के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

पढ़ें-केदारनाथ रावल सहित 6 लोगों के लिए गये सैंपल, ओंकारेश्वर मंदिर में किए गए होम क्वारंटाइन

बीआरओ इंजीनियर संजय दत्त डोभाल ने बताया कि लगातार हो रही बर्फवारी के कारण सड़कें खोलने में दिक्कतें आ रही है. साथ ही, सड़क पर ग्लेशियरों के बड़े-बड़े हिमखंड टूटकर आ गए हैं. इनको हटाने मेंं काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. डोभाल ने कहा कि इसके बावजूद 30 अप्रैल तक बाकी सड़कें भी खोल दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details