उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर बन गया बर्फ का पहाड़ !, रोड साफ करने में BRO को छूट रहे पसीने - Road blocked due to snowfall in Chamoli

इस साल उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हुई है और अभी भी जारी है. हाईवे पर इस वर्ष 15 से 20 फीट तक के बड़े-बड़े ग्लेशियर सड़क पर आ गए हैं. इन्हें साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं है. लेकिन बीआरओ की टीम लगातार बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर सड़क को सुचारू करने का प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण नीती-माणा घाटियों को जोड़ने वाली सड़क बर्फ से पटी हुई है.

Badrinath Highway
Badrinath Highway

By

Published : Mar 5, 2022, 2:26 PM IST

चमोली:उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. राज्य में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण जगह-जगह मार्ग बाधित हैं. इन्हें बीआरओ की टीम हटाने का कार्य कर रही है. चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण नीती-माणा घाटियों को जोड़ने वाली सड़क बर्फ से पटी हुई है.

बर्फ से पटे रास्तों के कारण घाटी के गांवों में रहने वाले लोगों और सेना के वाहनों, जवानों को सीमा तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि सड़क खोलने के लिए बीआरओ कड़ी मशक्कत कर रहा है. इन दिनों बीआरओ हनुमानचट्टी से आगे बदरीनाथ हाईवे को खोलने में जुटा हुआ है. साथ ही मलारी-नीती बॉर्डर सड़क से भी बर्फ हटाने का कार्य जारी है.

बदरीनाथ हाईवे से बर्फ हटा रहा बीआरओ

बता दें कि, बीते से दिनों सीमा सड़क संगठन के द्वारा बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर हनुमानचट्टी से आगे बर्फ हटाने का कार्य जारी है. बीआरओ की टीम कड़ी मशक्कत के साथ रडांग ग्लेशियर सहित अन्य ग्लेशियर प्वाइंट को साफ करते हुए दूधधारा ग्लेशियर को काटकर सड़क खोलने में जुटी है. मौसम साफ रहा तो जल्द ही बदरीनाथ-माणा तक सड़क संपर्क शुरू हो जाएगा. इस साल भारी बर्फबारी के चलते हाईवे पर 20 से 25 फीट तक बड़े-बड़े हिमखंड टूटकर हाईवे पर आए हुए हैं. बीआरओ पूरी मशीनरी और मेन पॉवर के साथ सड़क खोलने में जुटा हुआ है.

पढ़ें:CM धामी ने यूक्रेन से लौटे छात्र-छात्राओं से की मुलाकात, PM मोदी की जमकर की तारीफ

इस साल भारी बर्फबारी के बाद सड़कों पर आई कई फीट बर्फ को काटकर बीआरओ बदरीनाथ हाईवे को बदरीनाथ धाम के पास तक खोल चुका है. माणा से आगे माणा पास तक बड़े-बड़े हिमखंडों को काटकर बॉर्डर रोड खोलना बीआरओ को एक बहुत बड़ी चुनौती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details