थरालीः सीमा सड़क संगठन (BRO) देश के कोने-कोने में सड़क पहुंचाने का काम कर रही है. वहीं, सड़क सुरक्षा को लेकर भी आम जनता को जागरूक करने का काम कर रही है. सीमा सड़क संगठन यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल रोड सेफ्टी प्रोग्राम के तहत 17 मई से 23 मई तक जन जागरूकता अभियान चला रही है. इसी के तहत थराली में भी बीआरओ ने जागरूकता अभियान चलाते हुए वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी.
बीआरओ के ओआईसी कैप्टन चेतन ठाकुर ने सिमलसैंण के पास सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने वाहन चालकों को राजमार्ग पर गति सीमा 30 किमी प्रति घंटा रखते हुए ही ड्राइव करने की अपील की. साथ ही चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की भी जानकारी दी.