थरालीःचमोली केकर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग 109K पर बादामगढ़ (मलतुरा) के पास सीमा सड़क संगठन (border roads organisation) द्वारा 6 महीने पहले उद्घाटन कराए गए पुल की रोड़ी उखड़ने लगी है. पुल के बीच में डामर निकल गया है और पुल का सरिया बाहर आने लगा है. हैरानी की बात ये है कि पुल का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था. सीएम धामी भी उस कार्यक्रम में मौजूद थे. वहीं, पुल निर्माण के जिम्मेदार लोग रटा रटाया बयान देकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
चमोली के बादामगढ़ पुल की उखड़ने लगी रोड़ी, 6 महीने पहले राजनाथ ने किया था उद्घाटन - Karnprayag Gwaldam National Highway
चमोली के कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग 109K पर बादामगढ़ के पास 6 महीने पहले हुआ बना पुल क्षतिग्रस्त होने लगा है. खास बात ये है कि 6 महीने पहले पुल का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था. पुल के निर्माण का जिम्मा सीमा सड़क संगठन को दिया गया था.
आज से करीब 6 महीने पहले 28 दिसंबर 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअली कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग 109K पर बादामगढ़ के पास नाले के ऊपर बने 45 मीटर लंबे 12 मीटर चौड़े पुल का उद्घाटन किया था. पुल उद्घाटन के कार्यक्रम में सीएम धामी भी मौजूद थे. पुल का निर्माण सीमा सड़क संगठन के कमान अधिकारी 66 RCC गौचर एमके सिंह के नेतृत्व में किया गया था. बीआरओ ने पुल का निर्माण कार्य BCC को दिया था, जोकि BRO का ही एक पार्ट है. लेकिन महज 6 महीने बाद ही पुल निर्माण पर हुआ भ्रष्टाचार बाहर आ गया है.
पुल के बीच से डामर उखड़ने लगा है और सरिया बाहर आ गया है. इससे कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. रोजाना सैकड़ों वाहन इस पुल से होकर गुजरते हैं. वहीं, इस पूरे मामले पर बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल से जब फोन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने रटा रटाया बयान देते हुए पुल के गड्ढे को जल्दी से भरने की बात कहकर पल्ला झाड़ा. लेकिन पुल निर्माण पर हुए भ्रष्टाचार के मामले पर कुछ भी नहीं बोले हैं.