चमोली: रैणी गांव में गलेशियर टूटने के बाद ऋषिगंगा नदी में आई बाढ़ के कारण भारत को चीन से सीमा को जोड़ने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से नीति घाटी के 9-10 गांवों का संपर्क भी जिला और तहसील मुख्यालय से कट गया है.
पढ़ें-जोशीमठ आपदा LIVE: मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपए के मुआवजे का एलान
महानिदेशक बीआरओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुल को सही कर यातायात बहाल करने के निर्देश दिए है. ताकि आवश्यकों सामान और कर्मचारियों को मौके पर पहुंचाया जा सके. वहीं मुख्यमंत्री आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया है.
बता दें कि अभीतक 16 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जो सुरंग में फंसे हुए थे. वहीं अभी भी 100 से आसपास लोग लापता है. अभीतक सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.