उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में बाढ़ से टूटा नंदनगर का पुल, मुख्यधारा से टूटा अनेक गांवों का कनेक्शन - Chamoli disaster news

उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. चमोली जिले के नंदनगर ब्लॉक के घिंगराड़ गांव को जोड़ने वाला पुल चुफ्लागाड़ नदी के उफान (Chamoli heavy rain) के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. भारी बारिश से हुए नुकसान की सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है.

Chamoli heavy rain
भारी बारिश से पुल हुआ क्षतिग्रस्त.

By

Published : Jul 9, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 2:39 PM IST

चमोली: प्रदेश में भारी बारिश ने लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है. भारी बारिश से नदी-नालों में बने पुलों को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है. जो लोगों के आवागमन के मुख्य साधन हैं, वही पुल क्षतिग्रस्त होने से लोग अपने गांवों में ही कैद हो गए हैं. वहीं चमोली जिले के नंदनगर ब्लॉक के घिंगराड़ गांव को जोड़ने वाला पुल चुफ्लागाड़ नदी के उफान (Chamoli heavy rain) के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.

गौर हो कि भारी बारिश से हुए नुकसान की सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से जगह-जगह हाईवे बंद हो रहे हैं. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं चमोली जिले के नंदनगर ब्लॉक के घिंगराड़ गांव को जोड़ने वाला पुल चुफ्लागाड़ नदी में उफान के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.
पढ़ें-डरा रही उफनती नदियों की आवाज, लैंडस्लाइड से कोटद्वार आमसौड़ HN हुआ बंद, यात्रा में जोखिम

वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों की बात करें तो पौड़ी जिले में बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नेशनल हाईवे 534 पर भी दुगड्डा-आमसौड़ के बीच भारी बारिश के चलते मलबा आ गया है. मलबा आने की वजह से हाईवे अवरुद्ध हो गया है. एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अधिशासी अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि बारिश बहुत तेज हो रही है. जिस वजह से भूस्खलन से सड़क मार्ग पर मलबा आ रहा है. कोटद्वार दुगड्डा के बीच दो जेसीबी मशीन लगाई गई हैं. मार्ग को खोलने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें-पिथौरागढ़ के धारचूला में भर भराकर गिरी पहाड़ी, देखिए रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

भारी बारिश (Pithoragarh heavy rain) से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थल मोटर मार्ग में बिर्थी के पास द्वालीगाड़ में पुल ध्वस्त हो गया है. पुल के अप्रोच नाले के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. वहीं धारचूला तहसील में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है. जौलजीबी-धारचूला मार्ग (Jauljibi Dharchula Road) पर कालिका एसएसबी कैंप नया बस्ती के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में भूस्खलन का खौफनाक वीडियो सामने आया है. पिथौरागढ़ से आये इस वीडियो में दिख रहा है कि भूस्खलन की वजह से सड़क बंद है. सड़क खुलने के इंतजार में कुछ वाहन यहां खड़े हैं. एक जेसीबी भी कुछ दूरी पर सड़क खोलने के लिए खड़ी है. ऐसे में कुछ लोग पैदल ही सड़क को पार करने निकल पड़ते हैं, लेकिन जब वह भूस्खलन वाले इलाके से गुजर रहे थे, तो तभी अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो जाता है.

Last Updated : Jul 9, 2022, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details