उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रॉयल वेडिंग: दुल्हन की तरह सजी औली, शादी में चार चांद लगाएंगी ये बॉलीवुड हस्तियां - अतुल गुप्ता

शाही शादी के लिए स्विट्जरलैंड से 5 करोड़ रुपए के फूल मंगाए गए हैं. इन फूलों से पूरे समारोह स्थल को सजाया गया है. इसके अलावा, समारोह स्थल पर कई तरह के स्टेच्यू भी लगाए गए हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

royal wedding

By

Published : Jun 19, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 7:47 PM IST

चमोली:उत्तराखंड की स्कीइंग डेस्टिनेशन औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी की सभी तैयारियां लगभम पूरी हो चुकी हैं. औली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. 200 करोड़ रुपए की लागत से होने जा रही इस शादी में शामिल होने के लिए फिल्मी सितारे औली पहुंच गए हैं, जो बुधवार को होने वाले स्टार नाइट प्रोगाम में अपनी प्रस्तुति देंगे. स्टार नाइट में प्रस्तुति देने के लिए अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, कैलाश खेर सहित मुम्बई से डांसरों का ग्रुप औली में मौजूद है.

पढ़ें- 200 करोड़ की शाही शादीः स्विटजरलैंड की 'खुशबू' से महकी औली, वेडिंग प्वाइंट को बनाया 'माहिष्मति साम्राज्य'

बता दें कि उद्योगपति अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को और उनके भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी 22 जून को होगी. सूर्यकांत की शादी हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जालान की बेटी शिवांगी जालान से होगी.

औली में शाही शादी की तैयारियां

शाही शादी के लिए स्विट्जरलैंड से 5 करोड़ रुपए के फूल मंगाए गए हैं. इन फूलों से पूरे समारोह स्थल को सजाया गया है. इसके अलावा, समारोह स्थल पर कई तरह के स्टेच्यू भी लगाए गए हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

औली में शाही शादी की तैयारियां

जानकारी के मुताबिक गुप्ता बंधु विवाहस्थल के पास औली के क्लिफटॉप क्लब में ही रुके हैं. जबकि वधू पक्ष के लोग 200 मीटर की दूरी पर स्थित जीएमवीएन के कॉटेजों में रुके हुए हैं. परिवार के लोगों ने बताया कि अनिल कपूर, जैक्लीन, कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर जैसे कलाकार औली आएंगे.

पढ़ें- गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी में बतौर उपहार दिए जाएंगे स्थानीय उत्पाद, यहां हो रहे हैं ये गिफ्ट तैयार

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गुप्ता बंधुओं की सुरक्षा में 25 बाउंसर, 25 सिक्योरिटी गार्ड, और उत्तराखंड पुलिस के 23 कॉन्स्टेबल व एक उप निरीक्षक को तैनात किया गया है.

Last Updated : Jun 19, 2019, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details