उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में खाई में गिरी बोलेरो, दो की मौत तीन गंभीर घायल, व्यासी में ट्रक लुढ़का - चमोली बोलेरो हादसा

चमोली जिले में सड़क हादसा हुआ है. गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर बोलेरो खाई में गिरी है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. उधर ऋषिकेश के पास व्यासी में एक ट्रक खाई में गिर गया. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं.

chamoli accident
चमोली हादसा

By

Published : Dec 5, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 12:12 PM IST

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर रविवार की देर रात को सड़क हादसा हो गया. बटलेश्वर मंदिर रौली ग्वाड़ के पास एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कार में सवार पांच लोगों में से एक की मौत घटनास्थल पर हो गई. एक घायल ने हायर सेंटर रेफर करते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया है. वहीं घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं. घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में किया जा रहा है.

वर्चुअल थाना गोपेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि को बोलेरो वाहन संख्या यूके 11 टीए 8055 बटलेश्वर मन्दिर, रोली ग्वाड़ (घिघंराड रोड) के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूचना पाकर थाना गोपेश्वर और कोतवाली चमोली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा. बोलेरो में पांच लोग सवार थे. हादसे में रोहित की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: चमोली के शिलफाटा गांव के पास कार खाई में गिरी, दो शिक्षकों की मौके पर मौत

चार घायलों को उपचार के लिए चमोली जिला चिकित्सालय लाया गया. जिला चिकित्सालय में सभी घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर भेजा गया. हायर सेंटर ले जाते वक्त एक घायल संतोष ने रास्ते में दम तोड़ दिया है.

व्यासी में ट्रक खाई में गिरा: उधर ऋषिकेश से सीमेंट लेकर चमोली जा रहा ट्रक व्यासी के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. ट्रक में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया है.

बीती देर रात व्यासी चौकी द्वारा एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि चौकी से 200 मीटर आगे एक ट्रक खाई में गिर गया है. उक्त सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट व्यासी से रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई.

व्यासी से तीन किलोमीटर आगे घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा देखा गया कि एक ट्रक (वाहन संख्या UK14 CA7758) सड़क से नीचे गिरा था. ट्रक में 02 व्यक्ति सवार थे. यह दोनों ऋषिकेश से चमोली के लिए सीमेंट ले जा रहे थे. रास्ते में ही वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गया था. एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों लोगों को रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया. घायलों के नाम दीपक कुमार पुत्र महिपाल सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी नागनाथ पोखरी थाना पोखरी जिला रुद्रप्रयाग और सुनील सिंह निवासी नागनाथ पोखरी थाना पोखरी जिला रुद्रप्रयाग हैं.

Last Updated : Dec 5, 2022, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details