चमोली: पोखरी विकासखंड में वल्ली गांव के पास आज छांतेश्वर महादेव मंदिर में रह रहे एक साधु का शव पेड़ पर लटका मिला है. शव की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर सीएचसी पोखरी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बता दें, छांतेश्वर मंदिर में दो साधु शांतिनाथ व उनका शिष्य घुंधुरुनाथ रहते थे. आज शनिवार को दोपहर में वाहन चालकों ने घुंधुरुनाथ (32) के शव को मंदिर के पास ही पेड़ पर लटका देखा, जिसके बाद स्थानीय वाहन चालकों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पेड़ पर लटके साधु के शव को उतारकर 108 एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी पोखरी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.