थराली: देवाल विकासखंड के ब्लॉक सभागार में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान थराली विधानसभा के पांचों मंडलों में बैठक कर पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई.
गौर हो कि विधानसभा पालक टीका प्रसाद मैखुरी और जिला संयोजक राकेश जोशी की अध्यक्षता में देवाल ब्लॉक सभागार में बैठक हुई. इस दौरान प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला के स्थान निर्धारण, सहित आठ विभागों के लिए समितियां बनाई गई और पार्टी पदाधिकारियों को संबंधित समितियों की अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा पालक टीका प्रसाद मैखुरी ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ता सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की के चलते कभी दो सांसदों वाली पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. ऐसे में इस मजबूती को आगे भी बनाये रखने के लिये पार्टी प्रत्येक पांच साल में प्रशिक्षण वर्ग कार्यशाला रखती है.
ये भी पढ़ें :खेत में काम करने गये किसान पर भालू का हमला, हायर सेंटर रेफर
ताकि कार्यकर्ताओं को अनुशासन, समर्पण और बौद्धिक विकास के साथ ही सामाजिक विकास का प्रशिक्षण इस कार्यशाला के तहत दिया जा सकें. वहीं जिला संयोजक राकेश जोशी ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत का नतीजा है कि राज्यों से लेकर केंद्र तक बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है.उन्होंने कहा कि पार्टी 2022 के लिए पूरी तरह तैयार है और सरकार के इन तीन वर्षों में किये गए विकास कार्य,स्वरोजगार के लिए उठाए गए कदम,जनकल्याण की योजनाएं उपलब्धि है. अब तक त्रिवेंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा है. वहीं जनता 2022 में फिर बीजेपी की सरकार बनाएगी.