चमोली/रुद्रप्रयाग: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अपने पैतृक गांव ब्राह्मणथाला पहुंचे. महेंद्र भट्ट के गांव पहुंचने की खबर सुनते ही आसपास के गांवों के लोग उन्हें इगास की शुभकामनाएं देने उनके घर पर पहुंच गए. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने ग्रामीणों संग चांचरी नृत्य किया और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इगास पर्व मनाया.
इगास पर्व पर अपने पैतृक गांव पहुंचे महेंद्र भट्ट ने ग्रामीणों के साथ वाद्य यंत्र ढोल दमों की ताल पर चांचरी नृत्य करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा उन्होंने कहा वह ईगास पर्व के लिए अपने गांव पहुंचे हैं. उनके गांव में इगास को कांसी बग्वाल कहते हैं. उन्होंने गांव के लोगों के साथ बग्वाल मनाई. कई लोग कई वर्षों से अपने गांव नहीं लौटे हैं, लेकिन इस बार लोग अपने गांव पहुंचे हैं. मैंने उनके साथ इगास का पर्व मनाया.
महेंद्र भट्ट ने ग्रामीणों संग चांचरी नृत्य कर मनाया इगास पर्व. ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में लोकपर्व इगास की धूम, सीएम आवास पर आयोजित कार्यक्रम में थिरके CM धामी बता दें कि उत्तराखंड में दीपावली के ठीक 11वें दिन इगास का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है. देवभूमि में इगास पर्व छोटी दीपावली के नाम से मनाया जाता है. इगास पर आतिशबाजी करने के साथ-साथ लोग घरों में दीये जलाते हैं. कुमाऊं में इगास को बुढ़ बग्वाल और गढ़वाल में कांसी बग्वाल के नाम से जाना जाता हैं, लेकिन सब जगह इसे मनाने का तरीका एक ही हैं.
वहीं, इससे पहले रुद्रप्रयाग पहुंचकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तल्लानागपुर महोत्सव में शिरकत की. आज पांच दिवसीय तल्लानागपुर औद्योगिक विकास कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के चौथे दिन पोखरी क्षेत्र की लोक गायिका पम्मी नवल व स्थानीय विद्यालयों के धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुतियों ने देर सांय तक समा बांधें रखा. वहीं, कल पांच दिवसीय तल्लानागपुर महोत्सव का समापन कवि सम्मेलन व पुरस्कार वितरण के साथ होगा.
महेंद्र भट्ट ने तल्लानागपुर महोत्सव में की शिरकत. पर्यटन महोत्सव के चौथे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि मेले आपसी मिलन व सौहार्द के प्रतीक होते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने संस्कृति को सजाने व संवारने के लिए क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं तथा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है. उन्होंने कहा कि गांव से हो रहे पलायन को रोकने के लिए प्रदेश सरकार गम्भीर है तथा शीघ्र ही गांवों के हो रहे पलायन को रोकने के लिए सार्थक प्रयास किये जायेंगे.