उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोपेश्वर नगर पालिका उपचुनाव, प्रचार के अंतिम दिन लगा भाजपा स्टार प्रचारकों का जमावड़ा - BJP candidate Pushpa Paswan

12 जून को गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होने हैं. वहीं, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. बीजेपी प्रत्याशी पुष्पा पासवान के समर्थन में आज गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, काबीना मंत्री चंदन रामदास, भाजपा विधायक विनोद चमोली सहित कई दिग्गजों ने प्रचार किया.

BJP Star campaigners held election meeting in gopeshwar
भाजपा स्टार प्रचारकों का जमावड़ा

By

Published : Jun 10, 2022, 10:13 PM IST

चमोली: नगर पालिका गोपेश्वर में 12 जून को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होने हैं. जिसको लेकर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था. भाजपा उम्मीदवार पुष्पा पासवान के समर्थन में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, काबीना मंत्री चंदन रामदास, भाजपा विधायक विनोद चमोली सहित कई दिग्गजों ने प्रचार किए. साथ ही जनता से पुष्पा पासवान के पक्ष में वोट करने की अपील की.

गोपेश्वर नगर पालिका उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के कई दिग्गज नेता गोपेश्वर पहुंचे. जहां गोपेश्वर बस स्टैंड में आयोजित चुनावी जनसभा में सभी नेताओ ने भाजपा उम्मीदवार और पूर्व राज्यमंत्री पुष्पा पासवान के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं सहित लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

गोपेश्वर नगर पालिका उपचुनाव.

ये भी पढ़ें:रुड़की मेयर गौरव गोयल की बढ़ी मुश्किलें, पार्षदों ने किया विरोध, तस्वीर पर पोती कालिख

बता दें कि गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र लाल के असमय निधन के बाद से यह सीट रिक्त चल रही थी. कांग्रेस ने सुरेंद्र लाल के छोटे भाई नरेंद्र लाल को प्रत्याशी बनाया है, जो प्रधानाचार्य पद से रिटायर हैं. जबकि, भाजपा ने गोपेश्वर की ही वरिष्ठ भाजपा नेत्री पुष्पा पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया हैं. पुष्पा पासवान राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष के पद से त्याग पत्र देने के बाद चुनाव लड़ रही हैं. पूर्व में भी पुष्पा पासवान कुछ मतों के अंतर से कांग्रेस के सुरेंद्र लाल से चुनाव हारी थी. वहीं, एक निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details