चमोली: नगर पालिका गोपेश्वर में 12 जून को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव होने हैं. जिसको लेकर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था. भाजपा उम्मीदवार पुष्पा पासवान के समर्थन में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, काबीना मंत्री चंदन रामदास, भाजपा विधायक विनोद चमोली सहित कई दिग्गजों ने प्रचार किए. साथ ही जनता से पुष्पा पासवान के पक्ष में वोट करने की अपील की.
गोपेश्वर नगर पालिका उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी के कई दिग्गज नेता गोपेश्वर पहुंचे. जहां गोपेश्वर बस स्टैंड में आयोजित चुनावी जनसभा में सभी नेताओ ने भाजपा उम्मीदवार और पूर्व राज्यमंत्री पुष्पा पासवान के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं सहित लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.