चमोली:प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों को लेकर बीजेपी ने रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्यता के माध्यम से जोड़ने को कहा है. जिससे आगामी पंचायत चुनावों में पार्टी मजबूती से चुनाव में उभर सके. वहीं आगामी पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी संगठन की ओर से बैठकों का दौर शुरू हो गया है.
इन दिनों भाजपा द्वारा प्रदेशभर में सदयस्ता पर्व के बैनर तले नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के इतर बीते दिन चमोली जनपद के कर्णप्रयाग में भाजपा के द्वारा सदस्यता पर्व पर बैठक आयोजित की गई.