उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में भावना रावत ने पाया तीसरा स्थान - tharali news

प्रदेशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम की छात्रा ने तीसरा स्थान पाया है.

bhavna-rawat
भावना रावत

By

Published : Feb 23, 2021, 12:10 PM IST

थराली:प्रदेशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम की छात्रा ने तीसरा स्थान पाया है. छात्रा को प्रशस्ति पत्र और 2,500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है.

भावना को मिला तीसरा स्थान.
बता दें कि, राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम में अध्ययनरत छात्रा भावना रावत ने उत्तराखंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. मूलरूप से गरुड़ ब्लॉक के थापलीबज्वाड़ गांव की रहने वाली भावना राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम में दसवीं कक्षा में पढ़ती है. राज्य स्तरीय ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता के परिणाम 25 जनवरी को घोषित हुए, जिसमें भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से भावना रावत को प्रशस्ति पत्र और 2,500 रुपये का नकद पुरस्कार भेजा गया है. जिसे उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने छात्रा को सौंपते हुए अन्य छात्र-छात्राओं से भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को और संवारने की अपील भी की है.

पढ़ें:ऋषि गंगा झील पर क्विक डिप्लॉयेबल एंटेना सिस्टम स्थापित, रियल टाइम होगी मॉनिटरिंग

उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने कहा कि निश्चित तौर से इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से छात्र-छात्राओं का मानसिक और बौद्धिक विकास होने के साथ ही उनकी प्रतिभा को एक नया प्लेटफॉर्म मिलता है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा स्कूली बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details