उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भालू ने दो मवेशियों को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण - चमोली भालू

दशोली ब्लॉक के सरतोली गांव में लोग भालू के आतंक से खौफजदा हैं. साथ ही लोगों ने वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

chamoli
भालू ने दो मवेशियों को बनाया निवाला

By

Published : Jan 23, 2021, 12:24 PM IST

चमोली: दशोली ब्लॉक के सरतोली गांव में लोग भालू के आतंक से परेशान हैं. वहीं बीते दिन सरतोली गांव में भालू ने दो मवेशियों को मार डाला. वहीं घटना से गांव के लोग खौफजदा हैं. साथ ही लोगों ने वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

गौर हो कि चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के सरतोली गांव में लोग भालू की दस्तक से घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. शुक्रवार रात भालू ने गांव के ही राजेन्द्र सिंह की गौशाला मे घुसकर मवेशियों को मार डाला.

पढ़ें- उत्तराखंड में खुला बच्चों का अनोखा थाना, यहां किताबें-झूला-खिलौने सब है मौजूद

सरतोली निवासी पूरण सिंह ने बताया कि बीते दिनों से इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे पहले भी दर्जनों मवेशियों को भालू निवाला बना चुका है.

ग्रामीणों ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग और राजस्व उप निरीक्षक नंदप्रयाग को दी गयी है. साथ ही लोगों ने वन विभाग से भालू के आतंक से जल्द निजात दिलाने की मांग की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details