चमोली: दशोली ब्लॉक के सरतोली गांव में लोग भालू के आतंक से परेशान हैं. वहीं बीते दिन सरतोली गांव में भालू ने दो मवेशियों को मार डाला. वहीं घटना से गांव के लोग खौफजदा हैं. साथ ही लोगों ने वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.
गौर हो कि चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के सरतोली गांव में लोग भालू की दस्तक से घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. शुक्रवार रात भालू ने गांव के ही राजेन्द्र सिंह की गौशाला मे घुसकर मवेशियों को मार डाला.