उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली: लकड़ी बीनने गए अधेड़ पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर - थराली हिंदी समाचार

थराली के डूंगरी गांव में लकड़ी बीनने गए अधेड़ पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. हमले में अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया.

tharali
भालू ने आदमी पर किया हमला

By

Published : Jan 17, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 2:45 PM IST

थराली:क्षेत्र केडूंगरी गांव में एक व्यक्ति को भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, थराली के डूंगरी गांव का बलवंत सिंह खत्री (55) खेत में लकड़ी बीनने जंगल गया था. तभी घात लगाए भालू ने अचानक बलवंत पर हमला कर दिया. बलवंत की चीख- पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने किसी तरह उन्हें भालू के चंगुल से बचाया. तब तक भालू बलवंत को बुरी तरह से घायल कर चुका था. तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में भर्ती किया गया.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः गुलदार से खतरनाक हैं सांप, जानिए 2019 में कितने हुए शिकार

वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि भालू के हमले में बलवंत सिंह बुरी तरह से घायल हुए हैं. हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Last Updated : Jan 17, 2020, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details