थरालीःचमोली के सोल घाटी के रुईसाण गांव में भालू की दहशत बनी हुई है. दहशत के बीच भालू ने ग्रामीण पर एक बार फिर हमला कर ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभागों की बैचेनी भी बढ़ा दी है. पिछले एक महीने में भालू के हमले की ये 5वीं घटना है, जिसमें 6 ग्रामीण घायल हो चुके हैं. भालू की दहशत से पीड़ित ग्रामीणों ने वन विभाग पर जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
बुधवार को सोल घाटी के रुईसाण गांव में भालू ने घर के पास ही खेतों में काम कर रहे 33 वर्षीय विजय सिंह बिष्ट और 62 वर्षीय नंदा देवी पर अचानक हमला कर दिया. दोनों के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को 108 की मदद से सीएचसी थराली पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया. फिलहाल दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है.