उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: भालू ने दो युवकों पर किया घायल, आतंक से परेशान ग्रामीण - चमोली लेटेस्ट न्यूज

नारायणबगड़ विकासखण्ड के हरमनी गांव के दो युवकों पर भालू ने हमला कर दिया.जिले में दशोली ब्लॉक के फर्स्वाणफाट क्षेत्र में भी लगातार हो रहे भालू के आतंक से ग्रामीण डरे हुए हैं. भालू एक के बाद एक मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है.

bear-terror-in-chamoli
चमोली में भालू के आतंक से डर के साये में ग्रामीण

By

Published : Jan 31, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 8:32 PM IST

चमोली: हरमनी गांव के दो युवकों पर भालू ने उस समय हमला कर दिया जब ये युवक अपने घर से बाजार अपनी दुकान खोलने जा रहे थे. भालू के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. फिलहाल दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

बिक्रमजीत ने बताया कि दिनेश राम लघुशंका के लिए सड़क से नीचे झाड़ियों में उतरा. तभी उस पर अचानक भालू ने हमला कर दिया. अपने साथी के चिल्लाने पर वह भालू पर पत्थर फेंकने लगा. तभी भालू ने उस पर भी हमला कर दिया. बमुश्किल दोनों युवकों ने किसी तरह अपनी जान तो बचाई. भालू के हमले से उनके सिर, चेहरे, गले और पैरों पर नाखून के गहरे निशान बन गये हैं.

दो युवकों पर भालू ने किया हमला

पढ़ें-लेफ्टिनेंट जनरल सवनीत सिंह बने कर्नल ऑफ द गढ़वाल राइफल्स
विक्रम जीत ने बताया कि जब भालू भाग गए तो उन्हों अपने भाई महिपाल को फोन कर इसकी जानकारी दी. जिसके बाद गांव के लोगों ने दोनों घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणबगड़ पहुंचाया. जहां दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया. पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर नवीन चंद्र डिमरी ने बताया कि दोनों युवकों को काफी गहरे चोटें आई हैं. जिस कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. बता दें कि घायल बिक्रमजीत और दिनेश हरमनी बाजार में ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं.

चमोली में भालू के आतंक से डर के साये में ग्रामीण

दशोली ब्लॉक में भी भालू का आतंक

वहीं, चमोली जिले में दशोली ब्लॉक के फर्स्वाणफाट क्षेत्र में भी लगातार हो रहे भालू के आतंक से ग्रामीण डरे हुए हैं. भालू एक के बाद एक मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है. बीते शनिवार रात को जहां वन विभाग की टीम सरतोली गांव में गश्त और भालुओं को भगाने के लिए आतिशबाजी कर रही थी, वहीं इसी दौरान गांव से करीब दो किमी दूर मैड़-ठेली गांव में भालू ने गोशाल तोड़कर दो मवेशियों को अपना निवाला बना दिया.

पढ़ें-जानें पहले 'परमवीर' मेजर सोमनाथ को, अकेले सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों पर पड़े थे भारी

बदरीनाथ वन प्रभाग ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की अनुमति के बाद सरतोली गांव में पिंजरा लगा दिया है. सरतोली, नैथोली और मैड़-ठेली गांव में भालू एक माह के भीतर लगभग एक दर्जन मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है. भालू रात को पत्थर और लकड़ी की पक्की छत को तोड़कर गोशाला में प्रवेश कर रहा है. रविवार को भालू ने दोपहर में एक और मवेशी को मार दिया. भालू ने पलेठी गांव के जशवंत लाल की गाय और मैड़-ठेली गांव के कुंवर सिंह की दो गाय को निवाला बनाया.

Last Updated : Jan 31, 2021, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details