चमोलीःबीते 7 फरबरी को ऋषिगंगा में आई प्राकृतिक आपदा में बहे बेली ब्रिज का आज उद्घाटन है. इस पुल को बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद बनाया है. ये पुल करीब 200 फीट लंबा है.
चमोली आपदाः रैणी गांव में बेली ब्रिज का उद्घाटन आज, दोबारा जुड़ सकेंगे 13 गांव
ऋषिगंगा में आई प्राकृतिक आपदा में बहे बेली ब्रिज का आज उद्घाटन है. आज दोपहर 2 बजे पुल का उद्घाटन होगा.
chamoli news
आज से भारत चीन सीमा के साथ बॉर्डर पर रहने वाले लोगों के लिए यहां आवागमन शुरू हो जाएगा. आज दोपहर 2 बजे पुल का उद्घाटन होगा. 40 कुंतल क्षमता के पुल में बड़े वाहनों की भी आवाजाही होगी. पुल के टूटने से सेना और आईटीबीपी सहित बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही थी.
Last Updated : Mar 5, 2021, 5:42 PM IST