उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम छोड़कर अन्य धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग - Badrish Sangharsh Samiti

बदरीनाथ धाम समेत चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर बदरीश संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बदरीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में व्यापार सभा, नवयुवक मंगल दल व स्थानीय लोगों ने रैली निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Badrish Sangharsh Samiti
Badrish Sangharsh Samiti

By

Published : Jul 25, 2021, 7:02 PM IST

चमोली:बदरीनाथ धाम मंदिर को छोड़कर अन्य धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों को खुलवाने की मांग को लेकर बदरीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में व्यापार सभा, नवयुवक मंगल दल व स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. यात्रा शुरू करने को लेकर बदरीनाथ धाम में साकेत तिराहे से नगर पंचायत कार्यालय तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि करीब एक महीने पहले भारत सरकार की नई गाइडलाइन आई थी, जिसके तहत प्रदेश के अधिकांश पर्यटक स्थल खुल चुके हैं. यहां तक कि बदरीनाथ धाम से 20 किलोमीटर पहले 'फूलों की घाटी' भी पर्यटकों के लिए खोली जा चुकी है, लेकिन चारधाम आज भी क्यों नहीं खोले गए ? आखिर सरकार ये भेदभाव क्यों कर रही है.

बदरीनाथ धाम मंदिर को छोड़कर अन्य स्थलों खोलने की मांग.

पढ़ें- कर्मकार बोर्ड विवाद में जंग तेज, हरक बोले- शमशेर को हटाओ नहीं तो मंत्री बनाओ

वहीं, व्यापार सभा अध्यक्ष विनोद नवानी का कहना है कि सरकार को बदरीधाम की यात्रा शुरू करनी चाहिए, क्योंकि बदरीनाथ धाम भी उत्तराखंड का ही एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द से जल्द बदरीनाथ एवं चारधाम को नहीं खोलती है, तो बदरीनाथ धाम के व्यापारियों के द्वारा आक्रोश रैली निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details