चमोली:बदरीनाथ धाम मंदिर को छोड़कर अन्य धार्मिक एवं दर्शनीय स्थलों को खुलवाने की मांग को लेकर बदरीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में व्यापार सभा, नवयुवक मंगल दल व स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है. यात्रा शुरू करने को लेकर बदरीनाथ धाम में साकेत तिराहे से नगर पंचायत कार्यालय तक रैली निकाली और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि करीब एक महीने पहले भारत सरकार की नई गाइडलाइन आई थी, जिसके तहत प्रदेश के अधिकांश पर्यटक स्थल खुल चुके हैं. यहां तक कि बदरीनाथ धाम से 20 किलोमीटर पहले 'फूलों की घाटी' भी पर्यटकों के लिए खोली जा चुकी है, लेकिन चारधाम आज भी क्यों नहीं खोले गए ? आखिर सरकार ये भेदभाव क्यों कर रही है.