चमोलीःनैनीताल हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर 18 अगस्त तक रोक लगा दी है. इसी के मद्देनजर गुरुवार को बदरीनाथ धाम में पंडा पंचायत, डिमरी पंचायत, हक हकूकधारी, नव युवक मंगल दल व स्थानीय व्यापारियों ने साकेत तिराहे से बस अड्डे तक मंत्री सतपाल महाराज व स्थानीय विधायक महेंद्र भट्ट की तलाश में जनाक्रोश रैली निकाली. बता दें कि पिछले 4 दिनों से बदरीनाथ धाम में चारधाम यात्रा खोलने के लिए जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है.
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा से जुड़े व्यापारी व कारोबारी लगातार चारधाम यात्रा खोलने की मांग कर रहे हैं. बदरीनाथ के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमें विश्वास था कि हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा सुचारू करने के संबंध में शुभ समाचार मिलेगा. लेकिन, यात्रा 18 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है. इससे बदरीनाथ समेत चारों धाम में रहने वाले सभी व्यापारी व स्थानीय लोग नाखुश हैं. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि हमारे सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है.