उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी के बीच जमी शेषनेत्र झील - snowfall in chamoli

बदरीनाथ धाम में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. कड़ाके की ठंड में शेषनेत्र झील जम गई है. बदरीनाथ धाम के आसपास के सभी झरने भी जम चुके हैं.

chamoli
बर्फबारी के बीच जमी शेषनेत्र झील

By

Published : Jan 23, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 6:29 PM IST

चमोली: भू बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम स्थित शेषनेत्र झील पाला गिरने से कड़ाके की ठंड के बीच जम चुकी है. बदरीनाथ धाम में सुबह-शाम के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसकी वजह से यहां चारों तरफ कड़ाके की सर्दी का सितम है.

बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड.

बदरीनाथ धाम में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. कड़ाके की ठंड में शेषनेत्र झील जम गई है. बदरीनाथ धाम के आसपास के सभी झरने जम चुके हैं. इन दिनों भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद हैं, लेकिन यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को कड़ाके की ठंड का सितम झेलना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:पराक्रम दिवस पर देश को सैन्य धाम का तोहफा, PM मोदी के सपने का CM त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास

इसके साथ ही यहां भारतीय सेना, आईटीबीपी के जवानों के साथ-साथ बीआरओ की टीमें भी मौजूद रहती हैं. शीतकाल के दौरान मंदिर की सुरक्षा में डटे उत्तराखंड पुलिस के जवानों को भी कड़ाके की ठंड से दो-चार होना पड़ रहा है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details