उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बोल्डर गिरने से बदरीनाथ NH बंद, वाहनों की लगी लंबी कतार - badrinath highway blocked

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बोल्डर गिरने की वजह से पूरी तरह बंद हो गया. एनएच बाधित होने की वजह से वाहनों की कतारें लगी हुई हैं. मार्ग बंद होने की वजह से लामबगड़, पुलना, भ्यूंडार, पांडुकेश्वर के ग्रामीणों को 10 किमी का सफर पैदल ही तय करके गांव तक पहुंचना पड़ रहा है.

बदरीनाथ मार्ग बंद

By

Published : Feb 22, 2019, 11:44 PM IST

चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार शाम पहाड़ी से बोल्डर गिरने के कारण बलदोड़ा पुल के पास बंद हो गया. मलबा एनएच पर गिरने की वजह से बलदोड़ा पुल से आगे आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. सड़क बंद होने से ग्रामीणों को गोविंदघाट और पांडुकेश्वर तक पैदल ही जाना पड़ रहा है. हाई-वे के खुलने की आशंका शनिवार दोपहर तक की जताई गयी है.

बदरीनाथ मार्ग बंद

शुक्रवार शाम करीब 4 बजे बलदोड़ा पुल के पास पहाड़ी से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल्डर गिरने की वजह से पूरी तरह बंद हो गया. एनएच बाधित होने की वजह से वाहनों की कतारें लगी हुई हैं. मार्ग बंद होने की वजह से लामबगड़, पुलना, भ्यूंडार, पांडुकेश्वर के ग्रामीणों को 10 किमी का सफर पैदल ही तय करके गांव तक पहुंचना पड़ रहा है.

बदरीनाथ मार्ग बंद

हाई-वे बंद होने की सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन के अधिकारी और कामगार जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे. विस्फोटकों के जरिये बोल्डरों को फोड़कर मार्ग खोला जा रहा है. बीआरओ के कमांडर एसएस मक्कर ने बताया कि अधिकारी और मजदूर मौके पर पहुंचकर सड़क खोलने का कार्य शुरू कर चुके हैं. शानिवार दोपहर तक मार्ग सुचारू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details