चमोली:चमोली में मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी सटीक साबित हुई. जनपद में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें अभी भी बंद हैं. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास नाले ने रौद्र रूप ले लिया है. भारी बारिश के कारण सड़क पर सैलाब आ गया और देखते-देखते हाईवे का 20 मीटर हिस्सा बह गया. ऐसा लग रहा है मानों अलकनंदा नदी हाईवे पर बह रही हो. सड़क पर पानी आने से राष्ट्रीय राजमार्ग लामबगड़ के पास बंद है. जिसके चलते हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालु फंस गए हैं.
बदरीनाथ नेशनल हाईवे का 20 मीटर हिस्सा बहने से आवाजाही बाधित, बारिश के चलते उफान पर नाले
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ नाला और खचरा नाला उफान पर है. जिसके कारण हाईवे का करीब 20 मीटर हिस्सा बह गया है. वहीं, हाईवे बाधित होने से दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.
इसके साथ ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पुरसाड़ी के पास मलबा आने से बंद हो गया है. सड़क बंद होने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई हैं. मार्ग बंद होने की सूचना पर एनएच की टीम को मौके पर पहुंची. फिलहाल, मार्ग खोलने का काम किया जा रहा है लेकिन अभा हाईवे खुलने में समय लग सकता है.
जनपद में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों की कई सड़कें अभी भी बंद हैं. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अलग-अलग जगहों पर मलबा हटाकर यातायात सुचारू किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया पहाड़ी से मलबा आने के कारण हाईवे अवरुद्ध हो रहा है. जिसको खोलने का कार्य जारी है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी थानों और चौकियों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है.