चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 जोशीमठ से 5 किलोमीटर पहले सेलंग के पास भूस्खलन की जद में आने से बार बार बाधित हो रहा है. भूस्खलन की चपेट में आने से सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया है. जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. प्रशासन की टीम के साथ जोशीमठ की उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने मौके पर पहुंचकर सड़क निर्माण में जुटे बीआरओ के अधिकारियों को सड़क खोलने के निर्देश दिए हैं.
बता दें सेलंग गांव के पास बीते माह एनटीपीसी की टनल साइट के शीर्ष भाग से हो रहे भूस्खलन की चपेट में आने से बदरीनाथ हाइवे के किनारे एक होटल पूरी तरह ध्वस्त होकर भरभरा कर गिर पड़ा था. जिसके बाद से ही इस स्थान पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. भूस्खलन की चपेट में आने से प्रतिदिन सड़क धंस रही है. जिससे घंटों तक यहां यातायात बाधित भी हो रहा है.