चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय हाईवे कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग के बीच लंगासू में पहाड़ी से बोल्डर और मलबा गिरने से बाधित हो गया है. हाईवे बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं. हाईवे पर आवाजाही करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग वाहनों के अंदर बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. आसपास कोई बैकल्पिक मार्ग न होने के कारण जाम में 108 एंबुलेंस भी फंसी हुई हैं.
गौर हो कि एनएचआईडीसीएल की तरफ से हाईवे को खोले जाने का कार्य जारी है. लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे बोल्डर और मलबा से हाईवे खोलने के कार्य मे दिक्कत आ रही हैं. इन दिनों ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत गौचर से बदरीनाथ धाम तक सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है. वहीं सड़क कटिंग के कार्य के दौरान लंगासू के पास तड़के सुबह 5 बजे पहाड़ी से बोल्डर और भारी मलबा हाईवे पर गिरने से मार्ग बाधित हो गया.