चमोली:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. लगातार बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास बोल्डर गिरने से करीब चार घंटे बाधित रहा. बदरीनाथ,हेमकुंड साहिब आने-जाने वाले यात्री अपने वाहनों के अंदर बैठकर हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे. वहीं बीआरओ और एनएचआईडीसीएल के हाईवे खोले जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जिसके बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में बारिश का अंदेशा जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
चमोली: बदरीनाथ हाईवे पर यातायात शुरू, बोल्डर गिरने से चार घंटे रहा बाधित - uttarakhand weather update
उत्तराखंड में मौसम ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. वहीं बदरीनाथ हाईवे पहाड़ी से बोल्डर गिरने से छिनका के पास बाधित हो गया था. जिसे बीआरओ और एनएचआईडीसीएल के कर्मियों ने चार घंटे बाद खोल दिया है. जिसके बाद मार्ग पर यातायात शुरू हो गया है.
गौर हो कि जहां एक ओर बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर पर्वतीय अंचलों में पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर गिरने का सिलसिला जारी है. वहीं मार्ग बाधित होने की सूचना पर स्थानीय पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. जो लोगों की मदद कर रहे हैं, वहीं मार्ग खोलने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में आसमानी 'आफत' ने मचाई 'तबाही', कहीं दबी गाड़ियां तो कहीं बह गई सड़कें, देखे तस्वीरें
वहीं बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून में आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश को देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून में आसमान में सुबह से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में बारिश की तीब्र बौछारें पड़ सकती है. वहीं तापमान की बात करें तो राजधानी देहरादून में न्यूनतम तापमान क्रमश 32°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा.