चमोलीःबदरीनाथ हाईवे चौथे दिन भी नहीं खुल पाया है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिर्फ हनुमान चट्टी के पास बंद है, जो गुरुवार तक खुल पाएगा. बीआरओ की ओर से हाईवे खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है. बदरीनाथ धाम में करीब 2500 यात्री दर्शन के बाद वापस जाने के लिए होटलों में ठहरे हुए हैं और हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, डीएम हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान ने मौके पर पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया और बीआरओ को जल्द सड़क खोलने के निर्देश दिए.
बता दें कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर से लेकर जोशीमठ के पास हाथी पहाड़ में आए मलबे को हटाने के बाद विष्णुप्रयाग तक यातायात के लिए सुचारू किया जा चुका है. बीआरओ कमांडर कर्नल मनीष कपिल के साथ विष्णुप्रयाग में भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मार्ग को जल्द से जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेंःकुमाऊं में बारिश ने तोड़ा 124 साल का रिकॉर्ड, आगे ऐसा रहेगा मौसम