उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ हाईवे पर विष्णुप्रयाग के पास गिरा बोल्डर, आवाजाही ठप - Badrinath National Highway Closed Near Vishnuprayag

बदरीनाथ नेशनल हाईवे विष्णुप्रयाग से 5 किलोमीटर आगे चट्टान से बोल्डर और मलबा गिरने से बाधित हो गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

Badrinath National Highway closed near Vishnuprayag
बदरीनाथ हाईवे विष्णुप्रयाग के पास बाधित

By

Published : Jul 25, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 12:09 PM IST

चमोली: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, जहां भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कई संपर्क मार्ग मलबे से पटने से बाधित हो गए हैं. वहीं आज बदरीनाथ नेशनल हाईवे विष्णुप्रयाग से 5 किलोमीटर आगे चट्टान से बोल्डर और मलबा गिरने से बाधित हो गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

गौर हो कि प्रदेश में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं आज बदरीनाथ नेशनल हाईवे विष्णुप्रयाग से 5 किलोमीटर आगे चट्टान से बोल्डर और मलबा गिरने से बाधित हो गया है. जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है.

बदरीनाथ हाईवे पर विष्णुप्रयाग के पास गिरा बोल्डर.

पढ़ें-उत्तराखंड में कांवड़ियों को जबरन घुसना पड़ेगा महंगा, 14 दिन होंगे क्वारंटाइन

बता दें कि उत्तराखंड राज्य के तमाम हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश का एक राष्ट्रीय मार्ग समेत 105 ग्रामीण मार्ग बाधित है. जिसे खोलने की कोशिश की जा रही है. जिसमें प्रदेश के 10 जिले शामिल है. कुल मिलाकर देखें तो उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से भूस्खलन और आपदा जैसे हालात बनना आम बात है. मॉनसून सीजन के दौरान यह घटनाएं काफी अधिक बढ़ जाती है. यही वजह है कि वर्तमान समय में भी प्रदेश के कई मार्ग बाधित हैं.

Last Updated : Jul 25, 2021, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details