चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-07 गौचर के पास पहाड़ी से रुक-रुककर पत्थर और मलबा गिरने से बाधित हो गया. जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. ऑल वेदर सड़क निर्माण कर रही कंपनी द्वारा मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों के कारण खतरा बना हुआ है.
गौचर के पास मलबा गिरने से बदरीनाथ हाईवे बाधित - गौचर के पास हाईवे अवरुद्ध
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-07 गौचर के पास पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से बाधित हो गया. पत्थर और मलबा गिरने से हादसे का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें:10 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजा बदरीधाम, सुबह से चल रही माता लक्ष्मी की विशेष पूजा
बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर गौचर आईटीबीपी कैंप के पास एक बार फिर पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरना शुरू हो गया है. बरसात के दौरान भी यहां पर हाईवे कई दिनों तक बंद रहा था. शनिवार को आईटीबीपी कैंप के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर और मलबा गिरकर हाईवे पर आ गिरा, जिससे मार्ग बाधित हो गया. मौके पर पहुंची सड़क निर्माण कंपनी की मशीनें हाईवे को खोलने का काम कर रही है, लेकिन अभी भी पहाड़ी से रुक- रुककर रोड पर पत्थर और मलबा गिर रहा है. जो किसी बड़ी घटना को दावत दे सकता है.