चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-07 चमोली के जिला कारागार के पास पुरसाडी में पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है. जिसके कारण भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया है. जिस कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है. एनएचआईडीसीएल के कर्मचारी लगताार हाईवे को खोलने के काम में जुटे हैं. फिलहाल हाईवे का ट्रैफिक कोठियालसैण-नंदप्रयाग सड़क पर डाइवर्ट किया गया है.
पहाड़ी जनपदों में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. चमोली में भी कई दिनों से मूसलाधार बारिश के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. चमोली में दो दर्जन से अधिक लिंक मोटरमार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हैं. साथ ही चमोली, मंडल-चोपता, उखीमठ कुंड हाईवे-107 भी बीते एक हफ्ते से बंद हैं.